Surprise Me!

Nirbhaya Case : Tihar Jail में दोषियों की फांसी का Dummy Trial | वनइंडिया हिंदी

2020-01-13 632 Dailymotion

निर्भया गैंगरेप के दोषियों का डेथ वारंट जारी हो गया है. इन चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी. तिहाड़ जेल प्रशासन फांसी की तैयारी में जुट गया है. वहीं, तिहाड़ में जेल प्रशासन ने फांसी की डमी एक्सरसाइज की.इस दौरान चार पुतले बनाए गए और उसे फांसी पर लटकाया गया. जानकारी के मुताबिक, पुतलों का वजन निर्भया के चार दोषियों के वजन से ज्यादा रख कर फांसी की डमी एक्सरसाइज की गई.<br /><br />#NirbhayaCase #TiharJail

Buy Now on CodeCanyon